YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अंपायरों के समर्थन में उतरे जहीर

अंपायरों के समर्थन में उतरे जहीर

पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान अंपायरों के समर्थन में सामने आये हैं। जहीर का मानना है कि अंपायरों पर दबाब बनाना सही नहीं है क्योंकि इससे परेशानियां कम होने की जगह बढ़ेंगी।  चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान महेन्द्र सिंह की अंपायर से बहस के बाद एक बार फिर आईपीएल में अंपायरिंग के स्तर पर बहस शुरु हो गयी। जहीर ने इस मामले में कहा, 'मेरा मानना है कि कई चीजों में सुधार हुआ है और सुधार के लिए हमेशा गुंजाइश रहती है। इसलिए अंपायरिंग के स्तर की बात करें तो यह आसान काम नहीं है और आप उन पर अंपायरों पर जितना अधिक दबाव बनाओगे, हालात उतने ही कठिन होते जाएंगे।' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा , ' जब तक सही फैसला होगा तब तक चीजें सही रहेंगी। हां इस टूर्नमेंट में हमने देखा, जबकि चीजें सीमा से थोड़ा बाहर चली गई पर अगर पूरे मैच के दौरान अंपायरिंग में निरंतरता हो तो फिर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।' 

Related Posts