पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान अंपायरों के समर्थन में सामने आये हैं। जहीर का मानना है कि अंपायरों पर दबाब बनाना सही नहीं है क्योंकि इससे परेशानियां कम होने की जगह बढ़ेंगी। चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान महेन्द्र सिंह की अंपायर से बहस के बाद एक बार फिर आईपीएल में अंपायरिंग के स्तर पर बहस शुरु हो गयी। जहीर ने इस मामले में कहा, 'मेरा मानना है कि कई चीजों में सुधार हुआ है और सुधार के लिए हमेशा गुंजाइश रहती है। इसलिए अंपायरिंग के स्तर की बात करें तो यह आसान काम नहीं है और आप उन पर अंपायरों पर जितना अधिक दबाव बनाओगे, हालात उतने ही कठिन होते जाएंगे।' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा , ' जब तक सही फैसला होगा तब तक चीजें सही रहेंगी। हां इस टूर्नमेंट में हमने देखा, जबकि चीजें सीमा से थोड़ा बाहर चली गई पर अगर पूरे मैच के दौरान अंपायरिंग में निरंतरता हो तो फिर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।'