स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा है आईपीएल में मिली हार से कप्तान विराट कोहली के विश्व कप में प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कुलदीप ने कहा कि विराट जब वह भारत के खेलते हैं तो उनके अंदर एक अलग तरह की भूख होती है। कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इस आईपीएल सत्र में लगातार छह मैच गंवा दिये हैं पर कुलदीप ने अपने कप्तान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं, वह कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। मुझे नहीं लगता कि उन पर इससे कोई प्रभाव पड़ेगा।’’कुलदीप ने कहा, ‘‘जब वह भारत के लिये खेलते हैं तो उनके अंदर अलग तरह की भूख होती है। हर कोई विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित हैं।’’ इस खिलाड़ी को लगता है कि टीम संयोजन की कमी ही आरसीबी की टीम की विफलता का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा, ‘‘वह व्यक्तिगत रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं। शायद टीम संयोजन काम नहीं कर रहा। यह सिर्फ टीम संयोजन की वजह से हो रहा है।’