YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पाक पीएम इमरान खान खत्म की हज यात्रियों की सब्सिडी - सरकार के इस फैसले से ‎छिड़ी बहस

पाक पीएम इमरान खान खत्म की हज यात्रियों की सब्सिडी  - सरकार के इस फैसले से ‎छिड़ी बहस

पा‎किस्तान के प्रधानमुत्री इमरान खान ने हज सब्सिडी खत्म करने का फैसला ‎लिया है। वहीं  सरकार के इस फैसले से 450 करोड़ रुपये की बचत होगी। पाकिस्तान के धार्मिक एवं आपसी सौहार्द मामलों के मंत्री नूरुल हक कादरी ने इस ‎निर्णय की जानकारी दी। हज सब्सिडी खत्म करने का फैसला हालही में प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता वाली संघीय मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। वहीं इस फैसले के बादसे इस बात पर बहस छिड़ गयी है कि क्या इस्लाम सब्सिडी युक्त हज की इजाजत देता है। एक पा‎किस्तानी अखबार  ने कादरी के हवाले से कहा, पूर्ववर्ती (पीएमएल-एन) सरकार हर हज यात्री को 42-42 हजार रुपये की सब्सिडी देती थी, जिससे राजकोष पर 450 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ता था। देश की मौजूदा आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए संघीय कैबिनेट ने इस सब्सिडी को खत्म करने का ‎निर्णय ‎लिया है। मंत्री ने कहा कि इस साल 1,84,000 पाकिस्तानी नागरिक हज यात्रा करेंगे, इनमें से 107,000 लोग सरकारी कोटे से जबकि शेष निजी कोटे से हज पर जाएंगे। 

Related Posts