बीकानेर। बीकानेर में कोरोनावायरस के प्रसार को देखते हुए चार थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास कर रहे हैं ताकि लोग कर्फ्यू में अपने घरों में ही रहें। इस दौरान कर्फ्यू में बाहर निकलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता कर्फ्यूग्रस्त इलाकों की मॉनिटरिंग करने में जुटे हैं। बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना सामने आ रहे नए केसों ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 747 पर पहुंच गयी है। बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने चार थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। जिसको लेकर गाइडलाइन जारी की गई। गाइडलाइन के तहत पुलिस के अधिकारियों ने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का जायजा लिया है। एडिशनल एसपी पवन मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा क्रफ्यूग्रस्त इलाकों में सक्रिय रहे। इस दौरान पुलिस को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। पुलिस लोगों को हाथ जोड़कर घर में रहने की अपील के साथ चेतावनी भी दी, लेकिन कई जगह आमजन पुलिस से उलझते हुए भी नजर आए।
रीजनल नार्थ
बीकानेर के 4 थानाक्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू