YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन की आर्थिक मदद से वेनेजुएला में बढ़ा आर्थिक संकट : पोम्पिओ

चीन की आर्थिक मदद से वेनेजुएला में बढ़ा आर्थिक संकट : पोम्पिओ

 अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि वेनेजुएला की निकोलस मादुरो सरकार को चीन द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता की वजह से वेनेजुएला में आर्थिक संकट और गहरा हो रहा है। पोम्पिओ ने लातिन अमेरिका की चार देशों की यात्रा चिली से शुरू की है। 
उन्होंने चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा से अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और वनेजुएला संकट जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। वेनेजुएला में बेलगाम मंहगाई, खाद्य पदार्थों और दवाई की कमी तथा अनेक कठिनाइयों के चलते वेनेजुएला के करीब 30 लाख लोग देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। पोम्पिओ ने कहा मादुरो सरकार को चीन की ओर से मिल रही आर्थिक मदद की वजह से वेनेजुएला में संकट बढ़ रहा है। 
उन्होंने कहा कि चीन ने वेनेजुएला में 60 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है और इसके बदले में कोई शर्त नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि मादुरो ने उस धन का इस्तेमाल अपने सहयोगियों को देने, लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को कुचलने के लिए किया है। 

Related Posts