मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस ने गैंगस्टर विकास दुबे केस में विकास दुबे के करीबी दो लोगों को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक गु्ड्डन त्रिवेदी है और दूसरा सोनू तिवारी। महाराष्ट्र एटीएएस ने बताया कि मुंबई एटीएस जूहू यूनिट ने कोलशेट रोड पर छापा डालकर कानपुर एनकाउंटर में वांछित आरोपी अरविंद उर्फ 'गुड्डन रामविलास त्रिवेदी' और उसके ड्राइवर सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। गुड्डन त्रिवेदी पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 हजार का इनाम रखा हुआ था। गुड्डन त्रिवेदी और सोनू तिवारी ने कानपुर में आठ पुलिसकर्मी और 2001 में राज्य मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या में शामिल होने की बात कबूल की है। इधर विकास दुबे को मारे जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ केंद्र सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ने उसके काले कारोबार की जांच शुरू कर दी है। उसकी संपत्तियों के साथ ही उसके आकाओं और फाइनेंसर्स भी अब निशाने पर हैं।
रीजनल वेस्ट
विकास दुबे के करीबी गुड्डन त्रिवेदी और सोनू को मुंबई में किया गिरफ्तार -आठ पुलिसकर्मी और राज्य मंत्री शुक्ला की हत्या में शामिल होने की बात कबूली