YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 ईडी ने मांगा विकास दुबे की संपत्तियों का ब्यौरा

 ईडी ने मांगा विकास दुबे की संपत्तियों का ब्यौरा

कानपुर । कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से एक पत्र मिला है, जिसमें उनसे कुख्यात अपराधी विकास दुबे, उसके परिवार वालों और सहयोगियों के नाम संपत्तियों की विस्तृत सूचना जल्द से जल्द मुहैया कराने को कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि ईडी ने विकास के निवेश को लेकर जांच शुरू की है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से उसकी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा मुहैया कराने को कहा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पत्र सोमवार छह जुलाई को लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि ऐसी बात संज्ञान में आयी है कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास ने कई साल तक आपराधिक वारदात कर अपने और परिवार एवं सहयोगियों के नाम संपत्ति बनायी। उन्होंने बताया कि ईडी मनी लांडरिंग कानून के तहत उसकी संपत्तियों की जांच करेगी। ईडी ने आईजी से विकास दुबे, उसके परिवार वालों और नजदीकी लोगों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की सूची भी मांगी है। ईडी ऐसे लोगों का पता लगा रही है, जिन्होंने विकास के जरिए संपत्तियों में निवेश किया। विकास उज्जैन से कानपुर लाये जाते समय शुक्रवार को मुठभेड में मारा गया था।
 

Related Posts