कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर यूजीसी के दिशानिर्देशों पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है जिसमें कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में सितम्बर के अंत तक परीक्षा आयोजित करना अनिवार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के छह जुलाई के दिशानिर्देश का छात्र हितों पर विपरीत असर होगा। बनर्जी ने अपने पत्र में कहा, ‘‘मैं समझती हूं कि विभिन्न राज्यों ने भारत सरकार के साथ मुद्दे को उठाया है, अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं और नये दिशानिर्देशों से असहमति जताई है।’’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसलिए आपसे आग्रह करती हूं कि मामले पर तुरंत पुनर्विचार किया जाए…।’’
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली विश्वविद्यालय और देश के अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया था।
रीजनल ईस्ट
विश्वविद्यालयों में परिक्षा के फैसले पर पुनर्विचार करें - ममता ने पीएम को लिखा पत्र