बेंगलुरू । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 14 जुलाई से 24 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इससे पहले राज्य सरकार ने राज्य की राजधानी में 33 घंटे का लॉकडाउन लगाया था। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटी सरकार ने इस बार बेंगलुरु में 14 जुलाई यानि मंगलवार से 10 दिन तक यानि 24 जुलाई शुक्रवार तक लॉकडाउन करने का ऐलान किया है।
दक्षिणी राज्यों में तमिलनाडु के बाद कर्नाटक में 2,313 नए मरीज मिलने के बाद पीड़ितों की संख्या बढ़कर 33,418 पहुंच गई है जिनमें से 13,838 ठीक हो चुके हैं जबकि 545 की मौत हो चुकी है।
रीजनल साउथ
14 जुलाई से 24 जुलाई तक बेंगलुरु में सम्पूर्ण लॉकडाउन