YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 राजभवन के 16 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप - मैं बिल्कुल ठीक हूं और खुद को पृथक नहीं किया- राज्यपाल

 राजभवन के 16 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप - मैं बिल्कुल ठीक हूं और खुद को पृथक नहीं किया- राज्यपाल

मुंबई, । कोरोना वायरस ने अपनी धमक अब महाराष्ट्र में राजभवन तक दिखा दी है. राजभवन में कुल 100 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसमें से 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 100 में से अभी तक 55 से 57 लोगों की रिपोर्ट सामने आई है बाकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं. बता दें कि इससे पहले एक जूनियर इलेक्ट्रिशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. मनपा के एक अधिकारी के अनुसार राजभवन के जो कर्मचारी कोरोना की जांच में संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें वहीं पर उनके आवासीय परिसर में पृथक कर दिया गया है। यदि राजभवन प्रशासन ने उन्हें संस्थागत पृथक-वास में रखने को कहा, तो उन्हें वहां भेज दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा, यदि जरूरत पड़ी तो मनपा अपने स्वास्थ्य कर्मियों को राजभवन में चिकित्सकों की सहायता के लिये उपलब्ध कराएगा।” 
- मैं बिल्कुल ठीक हूं और खुद को पृथक नहीं किया- राज्यपाल
इस बीच खबर ये भी आई थी कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी स्व पृथकवास में हैं। लेकिन राजभवन के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन खबरों का खंडन किया है कि वह स्व पृथकवास में हैं। कोश्यारी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं बिल्कुल ठीक हूं और खुद को पृथक नहीं किया है। मैंने संबद्ध जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं। ” उन्होंने कहा कि वह सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे नियमों का का सख्ती से पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।
 

Related Posts