YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रुट की वापसी के लिए डेनली को बाहर करें : वान

रुट की वापसी के लिए डेनली को बाहर करें : वान

साउथम्पटन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान जो रूट की टीम में वापसी होगी। वान ने कहा कि ऐसे में खराब फार्म में चल रहे जो डेनली को अंतिम ग्यारह से बाहर करना ठीक रहेगा। वान का बयान इसलिए अहम है क्योंकि गुरुवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में रुट की वापसी को देखते हुए डेनली या युवा बल्लेबाज क्रॉउली में से किसी एक को बाहर बैठना होगा। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान अपनी पत्नी के साथ रहने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाये थे। वॉन ने कहा, ‘इंग्लैंड को डेनली को लेकर फैसला करना है। वहीं क्रॉउली निश्चित तौर पर टीम में रहेगा।' उन्होंने कहा, ‘जो डेनली अपने सभी 15 टेस्ट में उसी तरह खेला जिस तरह खेलता है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले डेनली को पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में अवसर दिया गया पर वह 18 और 29 रन की बना पाया। यह बल्लेबाज 8 पारियों में 40 रन भी नहीं बना पाया। पिछले साल पदार्पण करने वाले डेनली ने 15 टेस्ट में 29.53 की औसत से रन बनाए हैं और अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। उनका शीर्ष स्कोर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रन की पारी है। वहीं युवा क्रॉउली ने एजियास बाउल में दूसरी पारी में अपने पांचवें टेस्ट में दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 76 रन की शानदार पारी खेली थी। वॉन ने कहा, ‘आप कह सकते हैं कि डेनली भाग्यशाली रहा कि 15 टेस्ट खेल पाया। काफी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ 8 टेस्ट खेले और शतक जमाया।' उन्होंने कहा, ‘उसने अपना मौका गंवा दिया है और उन्हें क्रॉउली को टीम में बनाये रखना चाहिये। 
 

Related Posts