YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सामाजिक न्याय के संदेश वाली जर्सी नहीं पहनेंगे लेब्रोन

सामाजिक न्याय के संदेश वाली जर्सी नहीं पहनेंगे लेब्रोन

वाशिंगटन । अमेरिका की नेशनल बास्केबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के स्टार खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स ने सामाजिक न्याय के संदेश वाली जर्सी पहनने से इंकर कर दिया है। लेब्रोन ने कहा है कि सामाजिक न्याय को लेकर उनके विचारों को बास्केटबॉल की जर्सी तक ही सीमित नहीं किया जा सकता। लॉस एंजिलिस लेकर्स की ओर से खेलने वाले लेब्रोन ओरलैंडो में इस महीने एनबीए के शुरु होने पर अपनी जर्सी के पीछे एनबीए से स्वीकृति सामाजिक न्याय का संदेश नहीं लिखेंगे। लेब्रोन ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को जो सूची सौंपी गई है यह उसका अपमान नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसकी सराहना करता हूं जो अपनी जर्सी के पीछे कुछ भी लिखना चाहेगा पर यह ऐसी चीज नहीं है जो मेरे लक्ष्य, मेरे मिशन का गंभीर प्रतिबिंब हो।’’ वहीं सामाजिक न्याय के अभियान के समर्थन के तहत एनबीए ने खिलाड़ियों को लीग दोबारा शुरू होने पर अपनी जर्सी के पीछे लिखने के लिए संभावित संदेशों की लंबी सूची सौंपी है। लेब्रोन हालांकि उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने संदेश नहीं लिखने का फैसला किया है।
 

Related Posts