
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 80% के पार पहुंच गया है। यानी यहां 10 में से 8 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 80.28% है जो अब तक सर्वाधिक है। वहीं, बीते 24 घंटे में राजधानी में 1246 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,13,740 पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में 1344 मरीज ठीक हुए और अब 91,312 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे 40 मरीजों की मौत हुई और जान गंवाने वाले का आंकड़ा बढ़कर 3411 हो गया। दिल्ली में अभी फिलहाल 19,017 एक्टिव मामले हैं।