नई दिल्ली । कोरोना से जंग के लिए तैयार दिल्ली के कोरोना समर्पित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में दिल्ली का दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू हो गया। इस प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्लाज्मा डोनेट करने वालों से बातकर उनका मनोबल बढ़ाया और गौरव पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रेट और डेथ रेट में कमी आ रही है, लेकिन लोगों को इससे संतुष्ट नहीं होना चाहिए, क्योंकि कोरोना का कुछ पता नहीं है, ये कल फिर से बढ़ सकता है। इसलिए हमें हमेशा सावधानी बरतनी होगी। हमें हमेशा मास्क पहनना है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और अपने हाथ धोते रहना है। ये जो दर कम हुई है इसमें सबका सहयोग और टेस्टिंग बढ़ाने से हुई है। कोरोना वायरस के 1,246 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख तेरह हजार के पार पहुंच गई। राजधानी में अब तक महामारी से 3,411 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 40 मरीजों की मौत हो गई। अभी दिल्ली में कोविड-19 के 19,017 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,411 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,13,740 हो गई है।
रीजनल नार्थ
एलएनजेपी अस्पताल में दिल्ली का दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू