YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली के 21 प्रतिभा विद्यालयों के नतीजे 99.92 प्रतिशत रहे: सिसोदिया

दिल्ली के 21 प्रतिभा विद्यालयों के नतीजे 99.92 प्रतिशत रहे: सिसोदिया

नई दिल्ली । उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत में जो टाॅप पर रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बाजी मारी है, उसमें राजकीय प्रतिभा विद्यालय है। दिल्ली सरकार के 21 प्रतिभा विद्यालय हैं और इनके नतीजे 99.92 प्रतिशत है। यह अपने आप में अपने आप में एक रिकार्ड है। हमने स्कूल ऑफ एक्सिलेंस शुरू किया था। हमने 5 स्कूल आॅफ एक्सिलेंस नाम से नए स्कूल शुरू किए थे। इसमें भी 3 स्कूलों में 100 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। सिर्फ 2 स्कूलों में एक-एक बच्चा फेल हुआ है। यह भी अपने आप में एक अच्छा मॉडल है। इस बार के परिणाम में एक और रोचक बात हुई है। इवनिंग क्लासेज जो होती थी, उन्हें आम तौर पर यह माना जाता था कि इसमें अच्छी पढ़ाई नहीं होती है। हमने पिछले 1-2 साल में काफी मेहनत की है। पिछले साल इविनंग क्लासेज का लगभग 90 प्रतिशत परिणाम रहा था। इस बार इविनंग क्लासेज में 96.53 से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। इवनिंग का परिणाम में भी बहुत सुधार हुआ है। यह बहुत अच्छी चीज है। हमें लगता है कि इसी तरह से हमें मुख्यमंत्री जी का मार्गदर्शन, सभी शिक्षकों का साथ और सभी बच्चों का हौसला बना रहे, तो बहुत जल्द हम दिल्ली में 100 प्रतिशत नतीजे भी प्राप्त करेंगे। जैसा कि शुरूआत भी हो चुकी है, आने वाले समय में हमारे सरकारी स्कूल के बच्चे देश और दुनिया में अपना मापदंड व अपना मान बढ़ाएंगे।
 

Related Posts