YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सरकारी खरीद की घोषणा से सरसों, तेल-सरसों में तेजी

सरकारी खरीद की घोषणा से सरसों, तेल-सरसों में तेजी

 सहकारी संस्था नाफेड द्वारा सरसों सहित दूसरे तिलहन और दलहन फसलों की किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने की घोषणा से शनिवार को तेल तिलहन बाजार में मजबूती का रुख रहा और सरसों दाना कीमतों में 20 रुपये प्रति क्विन्टल तक की तेजी आई। सूत्रों ने बताया कि सरसों दाना के भाव 20 रुपये की तेजी के साथ 3,745-3,770 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। इसके अलावा मक्का खल की मांग बढ़ने से इसका भाव 750 रुपये की तेजी के साथ 3,750 रुपये प्रति क्विटंल पर बंद हुआ। बाकी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के भाव में स्थिरता दिखाई दी और कीमतें पहले की तरह बनी रहीं। 
शनिवार को तेल तिलहन के बंद भाव (प्रति क्विंटल) इस प्रकार रहे: सरसों बीज-3,745 से 3,770 रुपये मूंगफली दाना-4,460 से 4,640 रुपये वनस्पति घी (15 लीटर टिन)-1,050 से 1,250 रुपये खाद्य तेल:मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात)-9,750 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली-1,710 से 1,750 रुपये सरसों एक्सपेलर (दादरी)-7,480 रुपये,सरसों पक्की घानी-1,170 से 1,470 रुपये (प्रति टिन), सरसों कच्ची घानी- 1,365 से 1,515 रुपये (प्रति टिन), तिल तेल मिल डिलिवरी- 12,000 से 18,000 रुपये, सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली- 8,000 रुपये, सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलिवरी (इंदौर)-7,900 रुपये,सोयाबीन डीगम(कांडला)-7,000 रुपये,कच्चा पामतेल (सीपीओ) एक्स कांडला-5,330 रुपये, बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)-7,000 रुपये, पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 6,650 रुपये, पामोलीन (कांडला)-6,000 रुपये, नारियल तेल-2,625-2,825 रुपये,अखाद्य तेल-अलसी- 8,900 रुपये, अरंडी-10,800 से 11,000 रुपये नीम- 8,950 से 9,000 रुपये। खल: मक्का खल- 3,750 रुपये।

Related Posts