YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे वाड्रा

दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे वाड्रा

धन शोधन से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को एक बार फिर यूपीए चेयरपर्सन रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करने वाला है। वह ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं। इससे पहले बुधवार को भी राबर्ट वाड्रा से करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। 
दिल्ली की एक अदालत ने कुछ दिन पहले ही वाड्रा को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा था। रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी बुधवार को सफेद टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी में रॉबर्ट के साथ मध्य दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर तक उनके साथ गईं थीं। इसके बाद वाड्रा रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर उसी कार से ईडी कार्यालय से अकेले लौटे। उनकी वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा वाड्रा ने सारे सवालों के जवाब दिए। राबर्ट वाड्रा से बुधवार को लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई। 

Related Posts