बॉलीवुड अदाकारा एमी जैक्सन इन दिनों दुबई में अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू के साथ बेहतरीन वक्त गुजार रही हैं। इस दौरान दोनों ही खासे खुश नजर आए हैं, जिसे उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरों और वीडियोज में देखा जा सकता है। ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन्हीं तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें ऐमी बेबी बंप दिखाती नजर आई हैं। जब बेबी बंप को उनके बॉयफ्रेंड टच करते हैं तो एमी मुस्कुरा देती हैं और प्यार भरी नजरों से उनकी तरफ देखती हैं। यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर के कैप्शन में एमी लिखती हैं कि ''बंप स्पैम शुरू हो चुका है।'' इसका मतलब तो यही हुआ कि कयासों और अफवाहों को कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि उन्होंने खुद ही बेबी बंप के बारे में साफ-साफ बात की है। एमी को अब बस उस पल का इंतजार है जबकि छत के ऊपर से कोई चिल्लाएगा कि आज मदर्स डे है। वाकई उनके लिए इससे अच्छा समय नहीं होगा, जबकि नन्ना मेहमान उनके घर में दस्तक देगा। वैसे आपको बतला दें कि एमी खुद कहती हैं कि उन्हें अपने आने वाले बेबी से बेहद प्यार है और बस अब तो उसके आने का इंतजार है। फिलहाल यह कपल दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं और जल्द ही एक एंगेजमेंट बैश भी प्लान कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो यह 5 मई को आयोजित हो सकता है, जिसमें करीबी दोस्तों के साथ रिश्तेदार और कुछ सेलिब्रिटीज भी हो सकते हैं। यह कपल अक्टूबर में बेबी बंप एक्सपेक्ट कर रहा है, उससे पहले ये एंजॉय में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं।
एंटरटेनमेंट
एमी जैक्सन ने बॉयफ्रेंड संग दिखाया बेबी बंप