YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पूर्व बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने कहा, केन विलियमसन को कोहली से ज्यादा तवज्जो दूंगा

पूर्व बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने कहा, केन विलियमसन को कोहली से ज्यादा तवज्जो दूंगा

नई दिल्ली । वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली और केन विलियमसन दो बड़े नाम हैं, जिनसे विश्व क्रिकेट प्रभावित होती है। दोनों ही खिलाड़ी बड़े बल्लेबाज होने के साथ अपनी-अपनी टीम के कप्तान भी हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्लेन टर्नर से जब इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया,तब उन्होंने केन विलियमसन को चुना। टर्नर ने कहा, जिन परिस्थितियों में वे दोनों खेलते हुए बड़े हुए और उन दोनों का व्यक्तित्व भी अलग है। जब भी मुश्किल हालात में बैटिंग की बात होगी तब मैं केन विलियमसन को विराट कोहली से ज्यादा तवज्जो दूंगा।उन्होंने कहा,लेकिन यह भारतीय कप्तान अच्छी बैटिंग पर पिचों पर उनसे (विलियमसन) से बेहतर साबित होगा क्योंकि उस माहौल में हावी होकर खेलने की उनकी स्वभाविक क्षमता है।'
कोहली के आक्रामक स्वभाव पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'भले ही कोहली विलियमसन की अपेक्षा ज्यादा आक्रामक और जुझारू हैं, लेकिन इसके यह मायने बिल्कुल नहीं हैं कि इनमें से कोई भी जीत के प्रति कम दृढ़ है। उन्होंने कहा, 'इन दोनों प्रतिभाशाली बल्लेबाजों के स्वभाव उनकी खेलनी को माहौल के लिहाज से डिवेलप हुआ है।' उन्होंने कहा, 'जब कोहली अपना विकास कर रहे थे इस दौरान सीम पिचों पर जहां बॉल लंबे समय तक मूव करता है, वहां खेलने का मौका बहुत कम मिला। वहीं विलियसन ने ज्यादातर ऐसी ही पिचों पर अपनी क्रिकेट खेली।' उन्होंने कहा, 'इसी तरह जिन पिचों पर बॉल टर्न करता है विराट वहां बेहतर खेलने के आदी हैं। इन हालात में जब तेज बोलरों के लिए सीम और स्विंग का चांस नहीं बचता तो विराट इन बोलिंग अटैक के सामने आक्रामक होकर खेलते हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं बस यही कहना चाहता हूं कि जब बैटिंग के लिए परिस्थितियां मुश्किल होंगी, तो विराट से ज्यादा विलियमसन पर भरोसा करूंगा' 
 

Related Posts