नई दिल्ली । दिल्ली के लोगों को अगले छह दिनों तक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी दिल्ली में अच्छी बारिश होने की संभावना नहीं है। इसके चलते तापमान के सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं। राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को तेज धूप रही। दिन में कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही भी हुई। लेकिन, कुछ ही देर में बादल गायब हो गए। हवा में मौजूद नमी के चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के सफदरजंग केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों सामान्य से दो डिग्री ज्यादा हैं। नमी की मात्रा 81 से 58 फीसदी तक रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल राजधानी में अच्छी बारिश होने की संभावना बेहद कम है। 21 जुलाई तक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। लेकिन, पूरी राजधानी को भिगोने वाली बरसात अभी नहीं होगी। इसके चलते अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और मौसम में नमी भी मौजूद रहेगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली की हवा अपेक्षाकृत साफ-सुथरी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार दिन का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 124 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि अगले एक-दो दिन में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते वायु गुणवत्ता की स्थिति में सुधार होगा।
रीजनल नार्थ
दिल्लीवालों को छह दिन झेलनी होगी उमस भरी गर्मी