YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर को नियुक्त करेगा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड

मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर को नियुक्त करेगा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड

मेलबोर्न । हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल सहित पिछले साल तीन खिलाड़ियों के मानसिक समस्या से घिर जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पहली बार मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पिछले सप्ताह ‘मेंटल हेल्थ एंड वेलबींग लीड (मनोचिकित्सक)’ के नए पद के लिए एक विज्ञापन निकाला, जो बोर्ड के खेल विज्ञान एवं चिकित्सा के प्रमुख एलेक्स कॉन्टूरिस को रिपोर्ट करेगा। सीए के हाई परफोरमेंस प्रमुख ड्रीयू गिन्न ने कहा मनोचिकित्सा पेशेवर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देगा और हमें व्यक्तिगत सेवा प्रदान करेगा। सीए के साथ फिलहाल दो खेल मनोवैज्ञानिक जुड़े है जिसमें माइकल लॉयड पुरुष टीम की जिम्मेदारी निभाते है, जबकि पीटर क्लार्क के पास महिला टीम की जिम्मेदारी है।
गिन ने कहा इस भूमिका के निभाने वालों को सीए के अनुबंधित खिलाड़ियों को सहायता प्रदान करना होगा। यह मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का एक शानदार मौका है। यह हमारी टीमों के साथ काम करने वाले हमारे वर्तमान मनोवैज्ञानिकों को और मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्तर पर इस भूमिका के लिए एक समर्पित नेतृत्व होना राष्ट्रीय स्तर की रणनीति, भविष्य की साझेदारी और खिलाड़ियों से जुड़े प्रबंधन के लिए सकारात्मक कदम है। शीर्ष क्रिकेटरों में मानसिक स्वास्थ्य का मुद्दा उस समय उठा था जब मैक्सवेल से इससे निपटने के लिए पिछले साल ब्रेक लिया था। उनके बाद युवा बल्लेबाज निक मेडिन्सन और विल पुकोवस्की ने भी खेल से विश्राम लिया था।मैक्सवेल, मेडिन्सन और पुकोवस्की का मामला लगातार क्रिकेट खेलने के दबाव से जुड़ा था लेकिन हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल के अचानक रुकने के यह भविष्य में कई खिलाड़ियों को प्रभावित कर सकता है।
 

Related Posts