नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1647 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को कुल 22 हजार 528 सैंपल की जांच हुई है। राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है और राजधानी में अभी भी कुल 659 ही कंटेनमेंट जोन हैं। जारी हुई दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 1647 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या अब 11 लाख 69 हजार 93 हो गई है। वहीं 95 हजार 699 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 17 हजार 807 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं 41 नई मौतों के साथ इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3487 हो गई है। दिल्ली के अस्पतालों में अभी 15 हजार 363 में से 11 हजार 342 कोरोना बेड खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर में 7255 और 387 बेड खाली हैं। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दस हजार से कम होकर 9943 हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, आज दिल्ली में कुल 22 हजार 528 सैंपल की जांच हुई। इसमें से 15 हजार 964 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 6564 जांच आरटीपीसीआर माध्यम से की गई। दिल्ली में अभी तक सात लाख 36 हजार 436 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रति दस लाख व्यक्ति के हिसाब से 38 हजार 759 लोगों की जांच हो रही है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना के 1647 नए मामले कोविड-19 से अबतक 3500 की मौत