ब्रिटिश मोटरसाइकल ब्रैंड ट्रिंफ भारत में 24 अप्रैल को अपनी बोनबिली स्पीड टीवन बाइक भारत में लांच करेगी। इस बाइक में 1,200 सीसी का टूक्शोन इंजन दिया गया है। इस एडीशन में कंपनी ने इस बाइक का वजन 10 किग्रा तक कम किया है। कंपनी ने बाइक के कंपोनेंट्स जैसे कैम कवर्स, इंजन केसिंग और क्लच के लिए हल्के मटेरियल का इस्तेमाल किया है। इससे यह बाइक सबसे हल्की मॉडर्न क्लासिक बाइक्स में फेहरिस्त में शामिल हो गई है। इस बाइक का वजन लगभग 196 किग्रा है। विदेशी बाजारों में स्पीड ट्विन 1200 सीसी सेग्मेंट में सबसे सस्ती बाइक्स में एक है। भारत में सबसे सस्ती ट्रिंफ बाइक बोनीवील टी-120 है जिसकी कीमत 9.97 लाख है। भारत में स्पीड ट्विन की कीमत 10 लाख के आस पास हो सकती है। स्पीड ट्विन के लिए भारत में अनऑफिशल बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। बुकिंग के लिए 1 लाख का स्टैंडर्ड अमाउंट रखा गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में ट्रिंफ इस साल भारत में 6 बाइक लांच करेगी। स्पीड ट्विन इस कड़ी में चौथी बाइक है। इसके बाद कंपनी 1200 एक्ससी लांच करेगी। 1200 एक्ससी के बाद भारत में बोनीवील टी-120एस लांच की जाएगी। यह एक लिमिटेड एडीशन बाइक होगी जिस पिछले साल ईआईसीएमए में शोकेस किया गया था।