
मुंबई । कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में गुरुवार को इसके संक्रमण के सबसे ज्यादा 8641 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 266 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, मुंबई में कोरोना के 1476 नए मामले सामने आए और 56 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में अब तक 5523 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। उधर भारत में अब कोरोनवायरस के कुल मामले कुछ दिनों में 10 लाख के करीब पहुंच जाएंगे। अगर रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 6,12,815 है। वहीं, इस वायरस से अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.25% चल रहा है। वहीं। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10% हो गया है। यानी जितने भी सैंपलों की जांच की जा रही है, उनमें से 10 फीसदी मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं।