दमदार मोटरसाइकिल की दुनिया में एक और शानदार और दमदार बाइक की आहट है। माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के मोटरसाइकल वेंचर रिवॉल्ट इंटेलीकॉर्प ने अपनी पहली आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित बाइक का स्केच जारी किया है। इसे रिवॉल्ट इंटेलीकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के चीफ डिजाइनर शिवम शर्मा ने डिजाइन किया है। यह भारत की पहली एआई से लैस मोटरसाइकल होगी। कंपनी द्वारा रिलीज किए गए स्केच से पता चलता है कि इस बाइक को डिजाइन करते समय एयरोडायनमिक्स का खास ख्याल रखा गया है जिससे बाइक बेहतर परफॉर्मेंस दे सके। इस बाइक के बारे में शिवम शर्मा ने कहा, 'अपना पहला इलेक्ट्रिकल वीइकल डिजाइन करना हमारे लिए काफी उत्साह से भरा था। इसमें पूरी तरह से अलग एयरोडायनमिक्स का इस्तेमाल किया गया है। तकनीक के अलावा इस बाइक का स्टांस और राइडिंग पोजीशन इसे रोज सफर के लिए परफेक्ट बनाते हैं। हमें इसे डिजाइन करने में 6 महीने, तीन अलग-अलग डायरेक्शन्स और सात मॉक अप्स का इस्तेमाल किया है।' स्केच से पता चलता है कि इस बाइक की डिजाइन आईसीई परफॉर्मेंस बाइक्स की तरह है। यह एक नेकेड बाइक है जिसमें शार्प लुकिंग एलईडी लैम्प्स दिए गए हैं। फ्रंट फोर्क्स अपसाइड डाउन हैं जो बाइक को मस्क्युलर लुक देते हैं। बाइक का डिजाइन इसे काफी स्पोर्टी लुक देता है। कंपनी ने बाइक के रियर में एलईडी टेल लैम्प्स के साथ मोनो शॉक दिया है। बाइक में ओपन टाइप चेन दी गई है। डिजाइन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टायर चौड़े होंगे। बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है।