फिल्म हिंदी मीडियम को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद अब इस फिल्म का सीक्वल अंग्रेजी मीडियम भी बनाया जा रहा है। इस फिल्म के अभिनेता इरफान खान लंदन से इलाज करवा कर वापस लौट चुके हैं। और वापस लौटते ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में इरफान के साथ राधिका मदन और करीना कपूर खान के साथ होने की बात सामने आई थी। राधिका द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर ने इस बात पर मुहर लगा दी है। पोस्ट की गई तस्वीर के कैप्शन में राधिका ने इरफान के साथ करीना कपूर खान को भी टैग किया है। गौरतलब है फिल्म में राधिका करीना कपूर और इरफान की बेटी के रुप में नज़र आएगी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही लंदन से इलाज करा कर वापस भारत लौटे इमरान ने उदयपुर में अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू कर दी है। ऐसा पहली बार होगा जब इरफान और करीना एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। करीना के इस नए अंदाज को देखना मजेदार होगा। होमी अदाजानिया द्वारा डायरेक्ट की जा रही यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी।