चीन में अपनी फिल्म अंधाधुन की सफलता से अभिनेता आयुष्मान खुराना काफी खुश है। फिल्म की सफलता पर उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि सिनेमा भाषा और सीमाओं से परे हैं। एक बयान देते हुए आयुष्मान ने कहा कि सिनेमा का आर्कषण पूरे विश्व में होता है, जो भाषा और सीमाओं के बंधन को तोड़ चुका है। उन्होंने बताया कि अंधाधुन को अच्छे सिनेमा की श्रेणी में देख कर काफी खुशी हो रही है, जो हमारे देश के लिए गौरव की बात है। रआयुष्मान की यह फिल्म चीन में प्यानो प्लेयर के नाम से रिलीज हुई है। आयुष्मान ने बताया कि व्यक्तिगत तौर पर अंधाधुन का चीन में 100 करोड रुपए के आंकड़े के पार करने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। आगे कहते हुए आयुष्मान ने बताया कि बतौर कलाकार मैं बहुत खुश हूं कि जो भारतीय सिनेमा विश्व भर में अपनी पहचान बना रही है, उसने में अपना योगदान दे पाया हूं। बताया जा रहा है कि चीन में फिल्म ने बीते दिनों 100 करोड रुपए से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए आयुष्मान ने फिल्म निर्देशक को श्रेय दिया है। बता दें कि पिछले साल 2018 में आई फिल्म में राधिका आप्ते के साथ तब्बू ने भी काम किया था, उसने भारतीय बाजार में अच्छा कारोबार किया था।