चीन के मजदूरों को सबसे ज्यादा काम करना पड़ता है 12 से 16 घंटे तक काम करने से मजदूर काफी थक जाते हैं हाल ही में 160 फुट ऊंचे बिजली के टावर पर एक चीनी मजदूर सोता हुआ पाया गया मजदूर ने कवच के रूप में बचाव के सारे उपकरण पहन रखे थे थकावट और नींद के कारण उसने खुद को टावर मैं अपने आप को रस्सी से बांधा और सो गया
इस मजदूर का वीडियो शिआओ जियांग नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जियांग के अनुसार यह मजदूर बिजली का काम करने के लिए टावर में चढ़ा था काम होने के बाद थकान और गहरी नींद ने उसमें टावर से उतरने की ताकत भी नहीं थी। उसने टावर में अपने आप को रस्सी से बांधकर वहीं खड़े खड़े सो गया।इस वायरल वीडियो इस सारी दुनिया में बड़ी चर्चा हो रही है।
वर्ल्ड
थकान के कारण बिजली टावर पर ही सो गया मजदूर