छोटे बच्चों में अकसर हाजमे की समस्या होती है। बच्चों को दूध पिलाने के बाद उन्हें डकारें आने लगती हैं और कभी-कभी वे दूध मुँह से बाहर निकाल देते हैं। इसमें कोई चिंतित होने वाली बात नहीं है। यह एक आम समस्या है।
बच्चों के दूध निकालने के कारण और निदान :
दूध या पानी पिलाने के बाद बच्चों के पेट में हवा इकट्ठा हो जाती है जिसके कारण उन्हें तकलीफ होने लगती है।
इसे दूर करने के लिए बच्चे को दूध पिलाते समय या दूध पिलाने के बाद उन्हें अपने कंधे का सहारा देकर उनकी पीठ को हल्के से थपथपाइए, ताकि वे आसानी से डकार ले सकें।
बच्चे को आराम से अपनी गोद में बैठाइए और एक हाथ से उसके सीने और गर्दन को सहारा दीजिए और दूसरे हाथ से उनकी पीठ थपथपाइए।
बच्चे को आराम से अपनी गोद में लिटा लीजिए और तब हल्के से उसकी पीठ थपथपाइए। इससे बच्चा आसानी से डकार ले सकेगा और उसकी पाचन शक्ति भी ठीक रहेगी
आर्टिकल
बच्चों में हाजमे की समस्या