YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई में सुधर रहे हालात, कोरोना से ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर  

मुंबई में सुधर रहे हालात, कोरोना से ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर  

मुंबई, । कोरोना वायरस ने मुंबई में ज्यादा कहर बरपाया है. लेकिन इन सबके बीच एक अच्छी खबर ये है कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या मुंबई में एक लाख के करीब होने के बावजूद यहां कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 70 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से सात प्रतिशत अधिक है. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आयी है. पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि (शुक्रवार तक) देश में कोविड-19 के मामले 3,42,756 थे और ठीक हुए मरीजों की संख्या करीब 6.35 लाख थी जो कि सामने आए मामलों का 63 प्रतिशत है. मुंबई में ठीक होने की दर महाराष्ट्र से करीब 15 प्रतिशत अधिक है जो कि 55.62 प्रतिशत है. महाराष्ट्र मेडिकल एजुकेशन एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट (एमईडीडी) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मुंबई में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,307 थी जबकि 67,830 मरीज अब तक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. मुंबई में कोविड-19 से ठीक होने की दर जून के मध्य तक लगभग 50 प्रतिशत थी, जब मुंबई महानगरपालिका ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए त्वरित कार्य योजना के तहत ‘‘मिशन जीरो’’ शुरू किया था.
 

Related Posts