
मुंबई, । देश भर में कोरोना महामारी की वजह से सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है और कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हए सभी धार्मिक त्योहारों को सादगी से मनाने की अपील की जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने आगामी 31 जुलाई को मनाये जाने वाले बकरीद के मद्देनजर गाइडलाइन जारी की है, जिसमें लोगों से मस्जिद या ईदगाह के बजाय घर में रहकर ही ईद की नमाज़ पढ़ने की अपील की गई है. इसके अलावा लोगों को बकरे की जगह प्रतीकात्मक बलिदान का सुझाव दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि-
- मस्जिद, ईदगाह या सार्वजनिक स्थानों के बजाय इस बार घर पर ही नमाज पढ़ें.
- फिलहाल सभी पशु बाजार भी बंद रहेंगे. अगर कोई शख्स, बलिदान के लिए जानवर खरीदना चाहता है तो ऑनलाइन या फोन पर खरीदारी कर सकता है.’
- ‘अगर संभव हो तो लोग इस बार प्रतीकात्मक बलिदान दें. सभी कंटेनमेंट इलाकों में लागू किए गए प्रतिबंध सख्ती से जारी रहेंगे.
- बकरीद के मौके पर भी इन इलाकों में कोई ढील नहीं दी जाएगी.’