हरिद्वार । उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर होने वाले गंगा स्नान पर रोक लगा दी है। इसके लिए राज्य के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं। इसके पूर्व पहले कावड़ यात्रा पर भी बैन लगाया जा चुका है। राज्य सरकार ने गंगा स्नान के साथ ही अस्थि विसर्जन और कर्मकांड पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा बिना अनुमति के दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियो को निजी खर्चे पर 14 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन भी किया जाएगा।
प्रशासन का मानना है कि गंगा स्नान के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं जिसमें कोरोना संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा बना होता है। ऐसे में यह निर्णय किया गया है। वहीं, उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पूरे देशवासियों से सोमवती अमावस्या के दिन हरिद्वार न आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस बार अपने आसपास की नदी, घाटों में ही स्नान और धार्मिक कांड करें। महानिदेशक ने कहा कि सभी श्रद्धालु सार्वजनिक कार्यक्रमों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर जाने से बचें।
रीजनल नार्थ
सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में नहीं कर पाएंगे गंगा स्नान -सरकार ने कर्मकांड पर भी लगाई रोक, राज्य के सभी बॉर्डर सील