YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पानी भरने के कारण हुई मौत पर बोले केजरीवाल यह समय दोषारोपण का नहीं

पानी भरने के कारण हुई मौत पर बोले केजरीवाल यह समय दोषारोपण का नहीं


नई दिल्ली । भारी बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया। मिंटो ब्रिज पर जलजमाव में फंसने के कारण एक वाहन चालक की मौत हो गई। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए। अब सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि मैं खुद एजेंसियों के साथ संपर्क में था और पानी हटाने की प्रक्रिया को मॉनिटर कर रहा था। उन्होंने कहा कि यह वक्त एक दूसरे पर दोषारोपण करने का नहीं है। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने इस घटना के बाद ट्वीट कर कहा मिंटो ब्रिज से जलभराव निकाल दिया गया है।  दिल्ली में ऐसे और भी स्थानों पर हम नजर रखे हुए हैं। जहां भी पानी इकट्ठा हुआ है उसे तुरंत पम्प किया जा रहा हैं। इसके बाद किए गए एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा इस साल सभी एजेंसियां, चाहे वो दिल्ली सरकार की हो अथवा एमसीडी की, सभी कोरोना नियंत्रण में लगी हुई थी। कोरोना की वजह से उन्हें कई कठिनाइयां आईं। ये वक्त एक दूसरे पर दोषारोपण का नहीं है। सबको मिल कर अपनी जिम्मेदारियां निभानी है। जहां जहां पानी भरेगा, हम उसे तुरंत निकालने का प्रयास करेंगे। इससे पहले मौके पर पहुंचे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने इस हादसे के लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे तब तक होते रहेंगें जब तक कि दिल्ली सरकार अपना गैर जिम्मेदाराना रवैये नहीं छोड़ देतीं। महापौर ने कहा कि केजरीवाल को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मृतक के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा करनी चाहिए। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
 

Related Posts