YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अब मुंबई में ही होगी दबंग 3 की शूटिंग

अब मुंबई में ही होगी दबंग 3 की शूटिंग

दिलवालों के लिए बजरंगी भाईजान और दुश्मनों के लिए दबंग सलमान खान की अगली फिल्म दबंग-3 की शूटिंग मध्य प्रदेश के कस्वाई नगर महेश्वर और मांडू में विवादों के बीच आखिरकार संपन्न हो ही गई। दरअसल सलमान पिछले कुछ दिनों से दबंग-3 की शूटिंग को लेकर अपने जन्मस्थान इंदौर में थे। फिल्म शूटिंग के पहले शेड्यूल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई हैं। वायरल तस्वीरों में सलमान चुलबुल पांडेय के लुक में नजर आए। दबंग-3 फिल्म के टाइटल ट्रैक की शूटिंग महेश्वर में हुई, इससे पहले महेश्वर घाट में शिवलिंग के ऊपर सेट बनाए जाने को लेकर विवाद भी हुआ था, जिस पर सलमान खासे नाराज दिखे, लेकिन बाद में मामला शांत हुआ और सेट को अलग बनाकर शूटिंग पूरी कर ली गई। इसके बाद फिल्म की शूटिंग के लिए मशहूर पर्यटन स्थल मांडू स्थित जल महल में सेट लगाया गया, लेकिन यहां से भी सेट को हटाना पड़ गया क्योंकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने फिल्म बनाने वालों को नोटिस दिया था। इस नोटिस में कहा गया था कि उन्होंने जल महल में शूटिंग सेट लगाकर प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम 1959 का उल्लंघन किया है। बहरहाल किसी तरह फिल्म के पहले शेड्यूल को पूरा कर लिया गया और इसी के साथ यह भी घोषित कर दिया गया कि अब अगला शेड्यूल मुंबई में ही शूट किया जाएगा। सलमान ने शूटिंग से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसके बाद बताया जा रहा है कि मुंबई में 19 अप्रैल से शूटिंग शुरु होगी। अब शूटिंग किन लोकेशन्स में होगी इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। गौरतलब है कि फिल्म दबंग-3 का निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं और फिल्म में सलमान चुलबुल पांडे के साथ सोनाक्षी सिन्हा रज्जो का किरदार निभा रही हैं। चूंकि फिल्म के पूर्व में आए दोनों पार्ट बहुत सफल रहे हैं, इसलिए इस आने वाले पार्ट से भी लोगों को खासी उम्मीदें हैं। 
 

Related Posts