YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सत्येंद्र जैन को शक बीजेपी दफ्तर की वजह से भरा मिंटो ब्रिज पर पानी

 सत्येंद्र जैन को शक बीजेपी दफ्तर की वजह से भरा मिंटो ब्रिज पर पानी

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में कुछ घंटे की बारिश के बाद से ही सड़कों का बुरा हाल था। मिंटो रोड पर ब्रिज की तस्वीर पूरे देश ने दिखी, जिसपर दिल्ली सरकार की किरकिरी हुई। अब दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मसले पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सत्येंद्र जैन ने शंका जताई है कि भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर की ओर से नाले को बंद करवाया गया था, जिसकी वजह से ये दिक्कत सामने आती रही है।  उन्होंने कहा कि मिंटो रोड पर जलभराव बीजेपी मुख्यालय की वजह से है, पहले भी बीजेपी ने उनके मुख्यालय से गुजर रहे नाले को बन्द करवा दिया था। मंत्री ने कहा कि हमने उस नाले को खुलवाया था, लेकिन  फिर इसकी जांच करवाऊंगा। सत्येंद्र जैन बोले कि उन्हें पूरा शक है कि दोबारा उस नाले को बन्द कर दिया गया है, इसी वजह से मिंटो ब्रिज में जलभराव हुआ था। बता दें कि सत्येंद्र जैन खुद कोरोना वायरस को मात देकर अब अपने काम पर वापस लौटे हैं। दिल्ली में कोरोना संकट को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर हम मान लें कि दिल्ली का पीक चला गया है, लेकिन अभी भी दूसरे और फिर तीसरे पीक के चांस हैं। ऐसे में हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। एक बार फिर उन्होंने कम्युनिटी स्प्रेड के मसले को केंद्र पर छोड़ा। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड है, तकनीकी रूप से केंद्र सरकार इसकी जानकारी देगी लेकिन बहुत लोगों में कम्युनिटी स्प्रेड है। देश में अगर 10 लाख से अधिक मरीज हैं, तो क्या इसे कम्युनिटी स्प्रेड नहीं कहेंगे। दरअसल, रविवार को दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त बारिश हुई। कुछ देर की बारिश के बाद मिंटो रोड के पास मशहूर ब्रिज के नीचे पानी भर गया। यहां डीटीसी की बस फंस गई, हालांकि तब उसमें सवारी नहीं थीं। इसके अलावा मिंटो ब्रिज के पास ही पानी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसकी गाड़ी पानी में फंस गई थी।
 

Related Posts