YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

राजस्थान ने कोविड मरीजों ने बढ़ाई चिंता

राजस्थान ने कोविड मरीजों ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली । राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच, राज्य में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ने का दौर जारी है। सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तक, राज्य में 401 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की पृष्टि हुई है। इसके बाद, राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 7406 हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल कोविड पॉजिटिव का आंकड़ा अब 29,835 पहुंच गया है। इसमें से, कोरोना पॉजिटिव 21,866 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और 563 लोगों की अब तक मौत हुई है। वहीं, 6597 सैंपल की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जानकारी के अनुसार, राज्य में कोरोना के रिकार्ड केस सामने आए हैं। राज्य में 934 कोविड केस एक दिन में दर्ज हुए हैं। वहीं, सोमवार तक सुबह अलवर में 103, अजमेर में 81, नागौर में 27, जालौर में 53, जैसलमेर में 8, झालावाड़ में 7, झुंझुनूं में 3, कोटा में 15, जयपुर में 65, बूंदी में 1, सवाईमाधोपुर में 4, बाड़मेर में 29 और बीएसएफ के 5 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इधर, राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से अशोक गहलोत सरकार चिंतित है। इसी क्रम में सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नया आदेश जारी किया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में सोशल डिस्टेंसिंगअंतर राज्य आवागमन कंट्रोल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, कोरोना संक्रमण की समीक्षा के दौरान सामने आया कि, कोरोना को लेकर सरकारी आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। इनमें व्यक्तियों के सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं करने और बॉर्डर पर व्यक्तियों का अनियंत्रित आवागमन होने से संक्रमण बढ़ा है। ऐसे में सरकार को नए सिरे से आदेश जारी करने पड़े हैं। 
 

Related Posts