YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

  टी20 विश्व कप कप स्थगित  आईपीएल के आयोजन की उम्मीदें बढ़ीं 

  टी20 विश्व कप कप स्थगित  आईपीएल के आयोजन की उम्मीदें बढ़ीं 

दुबई । कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया है। आईसीसी ने अपनी बैठक के बाद कहा कि कोविड-19 के कारण टी20 विश्व कप को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए इसकी मेजबानी में असमर्थता जतायी थी। सीए ने कहा था कि वर्तमान हालातों में विश्व कप का आयोजन संभव नहीं है। तब आईसीसी ने इंतजार करो की नीति के तहत कहा था कि वह एक महीने में इसपर फैसला करेगा।  आईसीसी ने तीन मुख्य टूर्नामेंटों की तारीख में भी बदलाव किया है। इसमें भारत में 2023 में खेले जाने वाला एकदिवसीय विश्व कप भी शामिल है।  अब टी20 विश्व कप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। इसका खिताबी मुकाबला 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा। 
टी20 विश्व कप के स्थगित होने से अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजना की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। अब अक्टूबर नवंबर में आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई को समय मिल सकता है। वहीं साल 2022 में खेले जाने वाला टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2022 में होगा। इसका फाइनल 13 नवंबर 2022 होगा। इसके अलावा एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन साल 2023 में अक्टूबर-नवंबर में भारत में होगा। और इसका फाइल 26 नवंबर को खेला जाएगा। 
 

Related Posts