वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38.43 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 38,805.54 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.55 अंक मजबूत होकर 11,667 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 4.77 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 3.82 फीसदी, टीसीएस में 3.19 फीसदी, कोल इंडिया में 3.04 फीसदी और एचसीएल टेक के शेयर में 2.09 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 4.51 फीसदी, टीसीएस में 3.11 फीसदी, कोल इंडिया में 2.47 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.61 फीसदी और एचसीएल टेक के शेयर मे 1.48 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। इसके विपरीत बीएसई पर इन्फोसिस में सर्वाधिक 2.76 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.95 फीसदी, ओएनजीसी में 0.63 फीसदी, मारुति में 0.42 फीसदी और एचडीएफसी के शेयर में 0.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर इन्फोसिस के शेयर में सर्वाधिक 2.41 फीसदी, गेल में 1.08 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.83 फीसदी, मारुति में 0.53 फीसदी और यूपीएल के शेयर में 0.51 फीसदी की गिरावट देखी गई।