सुपर स्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, अम्रता सिंह के बेटी सारा अली खान, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के बाद अब हिंदी सिनेमा में हीरो नंबर 1 गोविंदा के बेटे यशवर्धन की एंट्री होने जा रही है। इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स की एंट्री तेजी से हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यशवर्धन इन दिनों बॉलीवुड में आने से पहले खास ट्रेनिंग ले रहे हैं। वो अपना डेब्यू सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक यशवर्धन की बॉलीवुड में एंट्री का अंदाजा सोशल मीडिया पर शेयर हुई उनकी तस्वीरों के साथ लगाया जा रहा है। यशवर्धन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। गोविंदा की बात करें तो बीते दिनों कई रिएलिटी शो में नजर आ चुके हैं। करियर के गिरते ग्राफ पर गोविंदा ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं इंडस्ट्री में किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं रहा। यही वजह है कि मुझे काम मिलने में परेशानी होने लगी। वैसे गोविंदा की बेटी नर्मदा बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली। नर्मदा ने बॉलीवुड में आने से पहले अपना नाम भी बदलकर टीना आहूजा कर लिया था। 2015 में टीना ने सेकेंड हैंड हसबैंड फिल्म से एंट्री की थी। इस फिल्म से पहले टीना ने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराए थे। हालांकि बॉलीवुड में असफलता हाथ लगने के बाद टीना ने पंजाबी फिल्मों की तरफ रुख किया। गोविंदा के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो हाल ही में गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा रिलीज हुई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस निराशजनक रहा।
एंटरटेनमेंट
गोविंदा के बेटे यशवर्धन की होगी बालीवुड में एंट्री -बॉलीवुड में आने से पहले ले रहे खास ट्रेनिंग