YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

डेटा चोरी के बाद फेसबुक संस्थापक जकरबर्ग की सुरक्षा पर 4 गुना बढ़ा व्यय

डेटा चोरी के बाद फेसबुक संस्थापक जकरबर्ग की सुरक्षा पर 4 गुना बढ़ा व्यय

 डेटा चोरी के बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की निजी सुरक्षा को लेकर कंपनी काफी गंभीर है। उनको कितनी मजबूत सुरक्षा मिली हुई है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल उनकी निजी सुरक्षा पर कंपनी ने करीब 2 करोड़ डॉलर यानी 138 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। दिलचस्प बात यह है कि जकरबर्ग की सुरक्षा में किया जा रहा खर्च 2016 की तुलना में चार गुना से ज्यादा बढ़ गया है। 2017 में जकरबर्ग की सुरक्षा पर 2.52 करोड़ डॉलर यानी 174 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के सिक्यॉरिटी एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) में शुक्रवार को फाइलिंग के दौरान फेसबुक ने कहा कि कंपनी ने निजी विमान पर कुल 26 लाख डॉलर खर्च हुए हैं, जो पिछले साल खर्च हुए रकम से 15 लाख डॉलर ज्यादा हैं। चार्टर कंपनियों को मिलने वाले विमान के इस खर्च में ईंधन, क्रू और कैटरिंग का खर्च भी शामिल है। फेसबुक पर डेटा चोरी और चुनाव में हस्तक्षेप करने के आरोप के बाद मार्क की सुरक्षा की रकम में बढ़ोत्तरी की गई है। कंपनी का कहना है कि उनकी सुरक्षा इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि वह फेसबुक के फाउंडर, सीईओ, चेयरमैन और कंट्रोलिंग शेयरहोल्डर हैं। 

Related Posts