YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल हुआ महंगा, डीजल रहा ‎स्थिर

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल हुआ महंगा, डीजल रहा ‎स्थिर

 अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के नई ऊंचाई पर पहुंचने के बीच स्थानीय बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पेट्रोल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की है। सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 6 से 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। हाला‎कि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 72.98 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। यह इस साल का सबसे उच्चतम स्तर है। कोलकाता में पेट्रोल 6 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 6 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 78.55 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और यह 75.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस कारण देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत एक दिन पहले यानी रविवार के स्तर पर बनी हुई है। देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 66.26 रुपए प्रति लीटर, 68 रुपए प्रति लीटर, 69.35 रुपए प्रति लीटर और 69.69 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

Related Posts