नई दिल्ली । राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में बगावत होने के बाद आम आदमी पार्टी भी इसमें अपना फायदा देख रही है। सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री नहीं बन पाए ऐसी स्थिति में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल होने और आम आदमी पार्टी के बैनर में राजस्थान में काम करने का न्योता दिया है।
इसके पहले राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभार दिया था, किंतु कुमार विश्वास राजस्थान में कोई प्रभाव नहीं दिखा पाए। कुमार विश्वास जैसा आदमी जब राजस्थान में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाया तो आम आदमी पार्टी ने भी आशा छोड़ दी थी। सचिन पायलट के रूप में अब आम आदमी पार्टी को गुर्जरों का सहयोग मिलने की उम्मीद जागी है। आम आदमी पार्टी ने भी अब अपनी रणनीति बदलने का प्रयास शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय क्षत्रपों को महत्व देकर राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने और जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लग गई हैं।
रीजनल नार्थ
आम आदमी पार्टी सचिन पायलट पर दांव लगाने तैयार