YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

  वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को मिलेगी रिचडर्स और बॉथम ट्राफी 

  वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को मिलेगी रिचडर्स और बॉथम ट्राफी 

मैनचेस्टर । इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें शुक्रवार को यहां  जब तीसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरीं तो इसमें दी जाने वाली इसमें विजडन ट्रॉफी को सम्मानस्वरुप दोनों टीमों के महान खिलाड़ियों रिचडर्स और बॉथम के नाम पर रखा गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक संयुक्त बयान में यह घोषणा की। ईसीबी ने कहा ये उन दोनों महान खिलाड़ियों के प्रति सम्मान होगा जिनकी मैदानी प्रतिद्वंद्विता और दोस्ती से दोनों टीमों के बीच करीबी रिश्तों और आपसी सम्मान की झलक मिलती है। बोर्ड ने कहा ,‘‘ मैदान पर कड़े प्रतिद्वंद्वी और मैदान से बाहर करीबी दोस्त रही इन दोनों टीमों के रिश्तों का जश्न मनाने का यह शानदार तरीका होगा।’’
गौरतलब है कि सर विवियन रिचडर्स ने 121 टेस्ट में 24 शतक समेत 8540 रन बनाये जबकि सर इयान बॉथम ने 102 टेस्ट में 5200 रन बनाने के साथ ही 383 विकेट भी लिये। रिचडर्स ने कहा ,‘‘ यह मेरे और मेरे अच्छे दोस्त बॉथम के लिये बड़े गर्व की बात है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट के मैदान पर हमारी उपलब्धियों के सम्मान में इस ट्राफी का नाम रखा जाना हमारे लिये गर्व की बात है। यह मैदान के बाहर भी हमारे रिश्तों के बारे में काफी कुछ कहती है।’ बॉथम ने कहा ,‘‘ रिचडर्स उन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है जिनके खिलाफ हमने खेला है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘वह शानदार दोस्त है और हम मैदान पर हमेशा कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। उनसे ज्यादा किसी के विकेट ने मुझे इतना आनंदित नहीं किया।’’ साथ ही उन्होंने माना कि सत्तर और अस्सी के दशक में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना काफी कठिन था। विजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक के सौवें संस्करण के मौके पर 1963 में शुरू हुई विजडन ट्रॉफी अब रिटायर हो जायेगी और इसे लाडर्स पर एमसीसी संग्रहालय में रखा जायेगा।
 

Related Posts