राजस्थान की सरकार गिराने के आरोप के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एक और मुसीबत में पड़ते नजर आ रही है। दरअसल शेखावत पर अब राजस्थान के बहुचर्चित संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं, जिसे लेकर जयपुर की एडीजे कोर्ट ने उनके खिलाफ जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। वहीं राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में ऑडियो टेप सामने आने के बाद से कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार गजेन्द्र सिंह शेखावत पर सरकार गिराने का आरोप लगा रहे हैं। अब देखना है कि शेखावत इससे बाहर आ पाते हैं या नहीं।