कर्मचारियों की सैलरी में कटौती को लेकर एयर इंडिया बोर्ड और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के बीच बैठक के बाद एयरलाइन ने ट्वीट कर कहा कि इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि दूसरे एयरलाइन की तरह हम नौकरी से किसी को नहीं निकालेंगे। लगातार बुरी खबरों के बीच एयर इंडिया कर्मचारियों के लिए यह अच्छी खबर है। एयरलाइन ने कहा कि जहां तक सैलरी में कटौती की बात है, बेसिक पे, महंगाई भत्ता में किसी कैटिगरी के कर्मचारियों की सैलरी में कटौती नहीं होगी। हालांकि अलग-अलग स्तर पर मिलने वाले अलग-अलग अलाउंस में कटौती की जाएगी।