YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 कर्नाटक में 100 साल की बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को दी मात

 कर्नाटक में 100 साल की बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को दी मात

बेल्लारी । कर्नाटक के बेल्लारी में एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला हल्लम्मा ने कोरोना वायरस को हरा दिया और जिंदगी की जंग जीत ली। दरअसल हल्लम्मा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के बाद वो ठीक हो गई। इसे लेकर हल्लम्मा का कहना है कि उनका डॉक्टरों ने अच्छे से इलाज किया है। जिसके बाद वो अब ठीक हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटे का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। कुछ दिनों पहले कर्नाटक से एक खबर आई थी। जहां पर एक 96 साल की महिला ने कोरोना को मात दिया था। बेंगलुरु से लगभग 160 किमी दूर, हिरियूर की बुजुर्ग महिला को 27 जून को चित्रदुर्ग जिले के अस्पताल में इलाज के एडमिट किया गया था। जहां से ठीक होने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने को गया था। बता दें कि ठीक इसी तरह से देश के कई राज्यों से इसी तरह की खबरें आती रहती हैं। जहां लोग इस महामारी को मात दे रहे हैं।
 

Related Posts