YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में कोरोना के मामले 1.30 लाख के करीब पहुंचे

 दिल्ली में कोरोना के मामले 1.30 लाख के करीब पहुंचे

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,142 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.29 लाख के पार पहुंच गई गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1,142 नए मरीज मिले हैं वहीं, 29 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,531 हो गई है। आज दिल्ली में 2,137 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए। राजधानी में फिलहाल 12,657 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कुल 1,13,068 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 3806 हो गई है। इससे पहले 20 जून को एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी। अगले दिन 1,349 नए मामले सामने आए थे। मंगलवार से प्रतिदिन एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में अब भी 12,657 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि शुक्रवार को इलाजरत मरीजों की संख्या 13,681 थी। 23 जून को दिल्ली में संक्रमण के, एक दिन में सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे। बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि शहर के दो करोड़ लोग, उनकी सरकार और केन्द्र ने साथ मिलकर कोविड-19 को नियंत्रित करने में सफलता पा ली है, लेकिन इस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। बुराड़ी में दिल्ली सरकार के 700 बेड के अस्पताल के उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक महीने में दिल्ली में कोविड से जुड़े मानदंडों में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में संक्रमण के मामले कम हुए हैं, मृत्यु दर कम हुई है, लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़ी है और नए मामलों में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि यह सभी लोगों के कठिन परिश्रम का नतीजा है। मैं सभी डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों, अधिकारियों और अन्य सभी लोग, जिन्होंने इस लक्ष्य की प्राप्ति में मदद की है, को बधाई देना चाहता हूं।  
 

Related Posts