भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है। उन्होंने कहा कि गांगुली के बाद महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी अच्छे कप्तान हैं। सहवाग ने कहा कि मैच फिक्सिंग विवाद के बाद बिखरी हुई टीम को गांगुली ने कठिन हालातों में संभाला था। सहवाग ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘मेरे मुताबिक सच्चा नेतृत्वकर्ता वह व्यक्ति होता है जो अपने टीम के सदस्यों की प्रतिभा का सही इस्तेमाल करना जानता हो। मैच फिक्सिंग विवाद के बाद गांगुली ने जिस तरह भारतीय टीम को बनाया वह एक नेतृत्वकर्ता के तौर पर उनकी काबिलियत और क्षमता को दिखाता है।’
सहवाग ने गांगुली की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं सच में ऐसा महसूस करता हूं कि भारतीय क्रिकेट में सौरभ गांगुली जैसी नेतृत्व क्षमता वाले बहुत कम खिलाड़ी हुए हैं। वह एक ऐसे महान कप्तान रहे हैं, जिन्होंने मैच फिक्सिंग विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट को वापस खड़ा किया।’
स्पोर्ट्स
गांगुली को सर्वश्रेष्ठ कप्तान मानते हैं सहवाग कठिन हालातों में टीम को संभाला था