नई दिल्ली । खंभे पर चढ़कर बिजली की तार को जोड़ना हो या फिर हटाना सीढ़ी के सहारे अरविंद केजरीवाल यह काम करते थे। उनकी ये तस्वीर हर किसी के जहन में भी मौजूद है। केजरीवाल की खंभे और सीढ़ी वाली राजनीति दिल्ली की जनता के दिल में घर कर गई और वो दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए। इतना ही नहीं, तब से अब तक केजरीवाल लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हुए हैं विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बहुमत से वापसी ने यह साबित कर दिया कि केजरीवाल को दिल्ली की सियासत से रोकने का दमखम कांग्रेस और बीजेपी में नहीं है। राष्ट्रवाद के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करने वाली बीजेपी को जहां गिनती की सीटें मिलीं, वहीं बिजली और पानी पर सब्सिडी देकर अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर गए।
थक-हारकर 7 साल बाद ही सही दिल्ली बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल स्टाइल में ही आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत 27 जुलाई को सोमवार से होगी। कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पर मोदी की मन की बात सुनते हुए आदेश गुप्ता ने बढ़े हुए बिजली के बिलों की होली जलाने का ऐलान किया। वह भी सीएम आवास के ठीक बाहर। आदेश गुप्ता ने मांग की कि मार्च से नवंबर तक का न सिर्फ बिजली का बिल बिना फिक्स्ड चार्ज के यानी एक्चुअल बिल दिया जाए, बल्कि बिजली और पानी पर जारी सब्सिडी बहाल की जाए
रीजनल नार्थ
दिल्ली बीजेपी अब केजरीवाल स्टाइल में करेगी पॉलिटिक्स