मुंबई । महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 9431 नए मामले दर्ज होने के साथ कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,75,799 हो गई है। इसमें से कुल 2,13,238 मरीज यानी कुल 56.74 पर्सेंट मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। रविवार को ही कुल 6044 मरीज ठीक होकर अपने घर को गए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब राज्य में कोरोना के कुल 1,48,601 ऐक्टिव केस हैं। राज्य में कोरोना से मृत्यु की दर 3.63 पर्सेंट है। अभी तक राज्य में कुल 18,86,296 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 3,75,799 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह संख्या कुल टेस्ट की 19.92 पर्सेंट है। महाराष्ट्र में कुल 9,08,420 लोगों को होम क्वारंटीन में और कुल 44,276 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन में रखा गया है।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 3,75,799 तक पहुंची